एटा (उप्र), 19 जून (भाषा) एटा जिले के जैथरा क्षेत्र में मामूली विवाद के चलते एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है।
जैथरा थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) फूलचंद ने बताया कि रविवार और सोमवार की दरमियानी रात करीब एक बजे पुलिस ने एक गांव की झाड़ियों में से एक व्यक्ति का शव बरामद किया। उसके सीने में गोली लगने का घाव है।
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान जैथरा थाना क्षेत्र के दरियाबगंज रोड स्थित मोहल्ला शास्त्री निवासी चमन (27) के रूप में हुई है। नगला नीरू निवासी आकाश के खिलाफ चमन के भाई ने हत्या के आरोप में मामला दर्ज कराया है और आरोप लगाया है कि मामूली विवाद के चलते आकाश ने उसके भाई की हत्या कर दी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुशवाहा ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी है।
भाषा सं सलीम नोमान
नोमान