इंफाल, 15 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस की मणिपुर इकाई के अध्यक्ष के. मेघचंद्र सिंह ने दिल्ली में हुई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायकों की बैठक पर तंज कसते हुए सोमवार को कहा कि यह बैठक “क्रैश कोर्स में शामिल होने’ जैसी रही जो इस विषय पर केंद्रित थी कि अपने राज्य में लौटकर प्रशासनिक नाकामियों को कैसे सही ठहराया जाये।
उनका यह बयान उस बैठक के एक दिन बाद आया, जिसमें मणिपुर से भाजपा के 34 विधायकों ने राज्य में “शांति और प्रगति” के मुद्दे पर पार्टी के केंद्रीय नेताओं से चर्चा की थी।
बैठक की तस्वीरें साझा करते हुए मेघचंद्र ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, “मणिपुर में कानून-व्यवस्था बहाल करने के बजाय भाजपा ने अपने विधायकों को विद्यार्थी के रूप में दिल्ली भेज दिया है, जहां वे इस विषय पर ‘क्रैश कोर्स’ कर रहे हैं कि अपने राज्य में प्रशासनिक विफलताओं को कैसे सही ठहराया जाए।”
रविवार को नयी दिल्ली में आयोजित भाजपा मणिपुर विधानमंडल दल की बैठक में 30 से अधिक विधायक शामिल हुए, जिनमें कुकी-जो समुदाय के दो विधायक भी थे।
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में पार्टी ने कहा, “नयी दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में आज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी.एल. संतोष और पूर्वोत्तर समन्वयक संबित स्वराज की उपस्थिति में भाजपा मणिपुर विधानमंडल दल की बैठक आयोजित की गई।”
पोस्ट में कहा गया, “चर्चा मणिपुर की शांति और प्रगति पर केंद्रित थी।”
राज्य में मई 2023 से अब तक मेइती और कुकी-जो समूहों के बीच हुई जातीय हिंसा में 260 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग बेघर हुए हैं।
केंद्र सरकार ने 13 फरवरी को मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया था। राज्य विधानसभा का कार्यकाल 2027 तक है, लेकिन इसे फिलहाल निलंबित रखा गया है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, बैठक में राज्य में जल्द से जल्द सरकार के गठन पर भी चर्चा हुई। इसके साथ ही विकास परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए केंद्र से वित्तीय सहायता जुटाने के मुद्दे पर भी विचार-विमर्श किया गया।
भाषा खारी संतोष
संतोष