मणिपुर पुलिस ने कोविड निर्देशों के उल्लंघन के लिए लोगों से एक लाख रुपये जुर्माना वसूला

मणिपुर पुलिस ने कोविड निर्देशों के उल्लंघन के लिए लोगों से एक लाख रुपये जुर्माना वसूला

  •  
  • Publish Date - May 11, 2021 / 06:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

इंफाल, 11 मई (भाषा) मणिपुर पुलिस ने कोविड-19 के दिशा-निर्देशों और कर्फ्यू के उल्लंघन के लिए लोगों से एक लाख रुपये से ज्यादा जुर्माना वसूला है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में बताया।

एक प्रेस विज्ञप्ति में मणिपुर पुलिस के कोविड-19 के लिए नोडल अधिकारी और पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) एलंगबम प्रियकुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने कर्फ्यू के उल्लंघन, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने और थूकने, गंदगी फैलाने के आरोप में सोमवार को 282 लोगों को गिरफ्तार किया।

विज्ञप्ति के मुताबिक, पुलिस ने आगाह किया कि कर्फ्यू और कोविड निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन कानून, 2005 और अन्य संबंधित कानूनों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मणिपुर में सोमवार तक कोरोना वायरस संक्रमण के 35,778 मामले आ चुके हैं और 489 लोगों की मौत हुई है। राज्य में वर्तमान में 4604 संक्रमित मरीज हैं।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा