Manipur Violence : महिलाओं को नग्न घुमाने के वायरल वीडियो न करें शेयर, सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए जारी किए निर्देश

Manipur Violence: सरकार ने ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को आदेश जारी कर दो मणिपुरी महिलाओं को नग्न घुमाने के वायरल वीडियो को शेयर न

  •  
  • Publish Date - July 20, 2023 / 09:14 AM IST,
    Updated On - July 20, 2023 / 09:14 AM IST

Journalist murder in Sehore

नई दिल्ली : Manipur Violence: पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर में पिछले करीब ढाई महीने से हिंसा हो रही है, सैकड़ों लोगों की अबतक मौत हो गई है और लाखों की संख्या में लोग इस हिंसा से प्रभावित हुए हैं। इस बीच कुछ घटनाएं ऐसी भी घटी हैं, जिन्होंने मानवता को शर्मसार किया है। बुधवार को ऐसी ही एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसने मणिपुर की कहानी बयां की है जो दर्दनाक है। दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमाया जा रहा है, उनका यौन शोषण किया जा रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद हंगामा बरपा है और अब इस मामले में एक्शन की मांग हो रही है। वहीं इस मामले में कई राजनेताओं ने भी अपना पक्ष रखा है, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, सांसद महुआ मोइत्रा, कांग्रेस नेत्री अलका लांबा समेत कई लोगों ने इस घटना की निंदा की है।

यह भी पढ़ें : Manipur Violence: मणिपुर में शर्मसार करने वाली घटना पर भड़की अभिनेत्री, कहा- ‘इस अत्याचार को रोकने वाला कोई नहीं है?’ 

सरकार ने दिए वीडियो ना शेयर करने के निर्देश

Manipur Violence: वहीं अब इस मामले में सरकार की तरफ से बड़ा निर्देश जारी किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सरकार ने ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को आदेश जारी कर में मणिपुरी दो महिलाओं को नग्न घुमाने के वायरल वीडियो को शेयर न करने का निर्देश दिया है। सरकार ने कहा  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए भारतीय कानूनों का पालन करना अनिवार्य है क्योंकि मामले की अभी जांच चल रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें