मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- विधायकों को खरीदने की हुई कोशिश, सुनाया ऑडियो टेप

Deputy Chief Minister Manish Sisodia : सिसोदिया ने कथित तौर पर 'भाजपा एक व्यक्ति' की ऑडियो क्लिप सुनाई, जिसमें राजधानी में 'आप' विधायकों को खरीदने के लिए भाजपा की कोशिश पर चर्चा की गई थी।

  •  
  • Publish Date - October 29, 2022 / 06:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

Deputy Chief Minister Manish Sisodia

Deputy Chief Minister Manish Sisodia : नई दिल्ली – भाजपा-आम आदमी पार्टी में आरोपों को सिलसिला जारी है। शनिवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने ऑडियो टेप के माध्यम से एक बार फिर बीजेपी पर “ऑपरेशन लोटस” के जरिए AAP के विधायकों को खरीदने की कोशिश करने का गंभीर आरोप लगाया है। सिसोदिया ने कथित तौर पर ‘भाजपा एक व्यक्ति’ की ऑडियो क्लिप सुनाई, जिसमें राजधानी में ‘आप’ विधायकों को खरीदने के लिए भाजपा की कोशिश पर चर्चा की गई थी। उन्होंने कहा कि अगर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस मामले में शामिल हैं तो उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर इसकी जांच की जानी चाहिए।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : Contemplation Camp : भगवंत मान ने कह डाली ऐसी बात, हंस पड़े उत्तरप्रदेश और असम के मुख्यमंत्री, तस्वीर हुई वायरल 

Deputy Chief Minister Manish Sisodia : AAP के वरिष्ठ नेता ने एक संवाददाता सम्मेलन में ऑडियो टेप चलाया और आरोप लगाया कि इस क्लिप में सुनाई देने वाली आवाज भाजपा के दलाल तेलंगाना में राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति के विधायकों को कथित रूप से खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किए गए तीन लोगों में से एक की है। इस ऑडियो में, भाजपा के दलाल को एक TRS विधायक को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वे दिल्ली के 43 विधायकों को भी खरीदने की कोशिश कर रहे थे और इस उद्देश्य के लिए पैसा अलग रखा गया था। वह यह भी कह रहे हैं कि उन्होंने शाह और बीएल संतोष से बात की है।

read more : Sarkari Naukri 2022 : उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका, इन विभागों में निकली बंपर भर्ती, जानें पूरी प्रक्रिया 

Deputy Chief Minister Manish Sisodia : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने मांग की कि अगर भाजपा के दलाल गृह मंत्री अमित शाह का जिक्र कर रहे हैं, तो उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए और पूछताछ की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऑडियो टेप दिल्ली और पंजाब में ‘आप’ विधायकों को तोड़ने के भाजपा के असफल प्रयास का ‘सबूत’ है। सिसोदिया ने इस मामले की प्रवर्तन निदेशालय से जांच कराने की मांग की

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें