मान ने फतेहगढ़ साहिब सीट के उम्मीदवार, स्थानीय विधायकों के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा की

मान ने फतेहगढ़ साहिब सीट के उम्मीदवार, स्थानीय विधायकों के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा की

  •  
  • Publish Date - April 4, 2024 / 11:25 PM IST,
    Updated On - April 4, 2024 / 11:25 PM IST

चंडीगढ़, चार अप्रैल (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बृहस्पतिवार को फतेहगढ़ साहिब सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार और क्षेत्र के विधायकों के साथ चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा की।

पंजाब में आप के चुनाव प्रचार प्रभारी मान ने विधायकों से उनके निर्वाचन क्षेत्रों के बारे में जानकारी ली और लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति पर विचार-विमर्श किया।

आप ने 2022 के विधानसभा चुनावों में फतेहगढ़ साहिब लोकसभा सीट के अंतर्गत सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों में जीत हासिल की थी।

फतेहगढ़ साहिब से आप के उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह जीपी और विधायक रूपिंदर सिंह हैप्पी (बस्सी पठाना), लखबीर सिंह राय (फतेहगढ़ साहिब), गुरिंदर सिंह (अमलोह), तरूणप्रीत सिंह सोंड (खन्ना), जगतार सिंह (समराला), हरदीप सिंह मुंडियां (साहनेवाल) और हाकम सिंह ठेकेदार (रायकोट) बैठक में उपस्थित थे।

मान ने विधायकों से निर्वाचन क्षेत्र के सभी पार्टी पदाधिकारियों से मिलने और हर गांव में बैठकें करने को कहा। उन्होंने विधायकों को पिछले दो वर्षों के दौरान आप के नेतृत्व वाली सरकार के ‘‘पंजाब-समर्थक और जन-समर्थक’’ फैसलों को उल्लेख करने और जनता से उन मुद्दों के बारे में पूछने का निर्देश दिया, जिन्हें वे संसद में उठाना चाहते हैं।

मान लोकसभा चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा करने के लिए आप उम्मीदवारों और विधायकों से मुलाकात कर रहे हैं। इससे पहले वह आप के पटियाला, फरीदकोट, संगरूर के उम्मीदवारों और स्थानीय पार्टी विधायकों से मिल चुके हैं।

पंजाब की 13 लोकसभा सीटों के लिए एक जून को मतदान होगा।

भाषा आशीष अविनाश

अविनाश