कांग्रेस पार्टी के कई नेता दे सकते हैं इस्तीफा, इस वजह से नेताओं में है नाराज​गी, विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ सकता है खामियाजा

कांग्रेस पार्टी के कई नेता दे सकते हैं इस्तीफा, इस वजह से नेताओं में है नाराज​गी! Congress Leaders Will Resign From Party

कांग्रेस पार्टी के कई नेता दे सकते हैं इस्तीफा, इस वजह से नेताओं में है नाराज​गी, विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ सकता है खामियाजा

Karnataka Exit Poll

Modified Date: April 8, 2023 / 11:19 am IST
Published Date: April 8, 2023 9:50 am IST

बेंगलुरु: Congress Leaders Will Resign From Party कांग्रेस की कर्नाटक इकाई ने प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा कर दी है जिसके बाद से पार्टी की राज्य इकाई के एक वर्ग में असंतोष दिख रहा है और कुछ नेताओं ने टिकट नहीं मिलने पर सार्वजनिक तौर पर नाराजगी जताई है। कुछ नेताओं ने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है और कुछ नेताओं ने कहा है कि वे अपने समर्थकों के साथ विचार-विमर्श करेंगे एवं भविष्य के कदम को लेकर फैसला करेंगे।

Read More: भिलाई में शुरू हुई तेज बारिश, अगले दो तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ में बरसेंगे बादल.. 

Congress Leaders Will Resign From Party कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिन नेताओं को टिकट नहीं मिल पाए, उन्हें स्वाभाविक रूप से पीड़ा होगी, लेकिन पार्टी को कुछ गणनाओं के आधार पर निर्णय लेने थे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी से बात करूंगा और चीजों को सुलझाने की कोशिश करूंगा।’’ उन्होंने कहा कि पार्टी ने सर्वेक्षण रिपोर्ट और स्थानीय जानकारी के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया है।

 ⁠

Read More: “क्या अब बीजेपी नेताओं के हिसाब से महिलाएं पहनेंगी कपड़े?” कांग्रेस महिला नेत्री ने कसा तंज 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बिना किसी पूर्व शर्त के अन्य दलों के नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल किया है और किसी से टिकट का कोई वादा नहीं किया गया था। चित्रदुर्ग से टिकट नहीं दिए जाने से नाराज विधान परिषद के पूर्व सदस्य रघु अचार ने कहा कि वह जनता दल (सेक्युलर) में 14 अप्रैल को शामिल हो जाएंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि पार्टी चित्रदुर्ग जिले की सभी सीटों पर जीत हासिल करे।

Read More: कल आएगा सलमान की नई फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का ट्रेलर, मेकर्स ने किया ऐलान… 

जद (एस) नेता टी. ए. श्रवण ने अचार से शुक्रवार को मुलाकात करने के बाद कहा कि उन्होंने कोई मांग नहीं रखी है, लेकिन वह उनके ‘‘स्वाभिमान को ठेस पहुंचाए जाने’’ के कारण यह सुनिश्चित करेंगे कि कांग्रेस को जिले की सभी सीट पर हार मिले। इससे पहले के सी वीरेंद्र ने अचार से मुलाकात की थी और उनका सहयोग मांगा था, जिस पर उन्होंने कहा था, ‘‘अब बहुत देर हो चुकी है। मैं पहले ही 17 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने की घोषणा कर चुका हूं। वीरेंद्र एक अच्छे मित्र हैं, मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।’’ कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची में वीरेंद्र का नाम भी शामिल है।

Read More: IPL 2023 के बीच इस दिग्गज ने किया संन्यास का ऐलान, खत्म हुआ 19 साल लंबा करियर 

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, चित्रदुर्ग से टिकट के एक अन्य दावेदार एस के बसवराजन ने पार्टी से इस्तीफा देने और अपने समर्थकों एवं शुभचिंतकों की बैठक बुलाने का फैसला किया है, ताकि वह इस पर निर्णय ले सकें कि उन्हें आगे क्या करना है। मांड्या से टिकट मिलने की उम्मीद कर रहे के. के. राधाकृष्ण ने अपने समर्थकों से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा कि वह एक सप्ताह के लिए पूरे निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करेंगे और फिर अपने अगले कदम को लेकर फैसला करेंगे।

Read More: पुलिसवालों की फटी रह गई आंखें, जब खड़े PCR में ऐसी हालत में मिले हेड ​कॉन्स्टेबल

उन्होंने कहा कि वह अब भी पार्टी में हैं और वह पार्टी के नेताओं एवं उनके समर्थकों से मिलेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं 13 अप्रैल के बाद अपने समर्थकों की बैठक बुलाऊंगा और अपने फैसले की घोषणा करुंगा।’’ कांग्रेस ने मांड्या से पी. रविकुमार को टिकट दिया है। वाई एस वी दत्ता को कडूर से टिकट मिलने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं होने पर उन्होंने भी रविवार को अपने समर्थकों की एक बैठक बुलाई है। उन्होंने समर्थकों को पत्र लिखकर कहा है, ‘‘हमारे स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई गई है।’’ इस सीट से कांग्रेस ने आनंद के एस दत्ता को उम्मीदवार बनाया गया है। कांग्रेस ने 41 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची बृहस्पतिवार को जारी की थी।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"