Parliament Mansoon Session 2025 || Image- LPU Happenings
Parliament Mansoon Session 2025: नई दिल्ली: आज सनसद के मानसून सत्र का 13वां दिन है। संसदीय कार्यवाही के पिछले दिनों बिहार एसआईआर मुद्दे पर मचे हंगामे की वजह से कामकाज नहीं हो पाया। विपक्ष इस मुद्दे पर लगातार सरकार के खिलाफ हमलावर है। मंगलवार को भी संसद में इस मुद्दे पर हंगामे की बीच कोई काम नहीं हो पाया।
आज कार्यवाही के 13वें दिन सरकार की तरफ से कई महत्वपूर्ण बिल संसद मे पेश किये जायेंगे। इनमें एंटी-डोपिंग और स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल के प्रस्ताव शामिल है। कल सरकार ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन बढ़ाये जाने की अवधि का प्रस्ताव संसद में लाया था जो कि पास हो गया। इसके साथ ही मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की मियाद 6 महीने की अवधि के लिए बढ़ा दी गई।
Parliament Mansoon Session 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सांसदों की एक बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में सुशासन और लोक कल्याण पर केंद्रित मुद्दों पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर बैठक से जुड़ी तस्वीरें शेयर कर इसकी जानकारी दी।
पीएम मोदी ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, “आज, एनडीए सांसदों की बैठक में शामिल हुआ, जिसमें हमने सुशासन और लोक कल्याण पर ध्यान केंद्रित करने वाले पहलुओं पर सार्थक चर्चा की।” संसद भवन परिसर में आज मंगलवार को संसदीय दल की बैठक हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, और एनडीए के अन्य सांसद भी शामिल हुए।
Parliament Mansoon Session 2025: प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में संसद परिसर में हुई राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) संसदीय दल की बैठक में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया। एनडीए संसदीय दल ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘ऑपरेशन महादेव’ के दौरान दिखाए गए भारतीय सशस्त्र बलों के अद्वितीय साहस और अटूट प्रतिबद्धता को सलाम किया। साथ ही, पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति गहरी संवेदना और श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।
प्रस्ताव में कहा गया, “एनडीए संसदीय दल हमारे सशस्त्र बलों के अद्वितीय साहस और अटूट प्रतिबद्धता को सलाम करता है, जिन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘ऑपरेशन महादेव’ के दौरान अदम्य साहस का परिचय दिया। उनका साहस हमारे राष्ट्र की रक्षा के प्रति उनके अटूट समर्पण को दर्शाता है। हम पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए नागरिकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।”
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद एनडीए संसदीय दल ने चुनौतियों के समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के असाधारण नेतृत्व की प्रशंसा की। प्रस्ताव में कहा गया, “एनडीए संसदीय दल इस कठिन समय में प्रधानमंत्री के असाधारण नेतृत्व की सराहना करता है। उनके अटूट संकल्प, दूरदर्शी राजनेता और दृढ़ नेतृत्व ने न सिर्फ राष्ट्र को उद्देश्यपूर्ण दिशा दी है, बल्कि सभी भारतीयों के हृदय में एकता और गौरव की नई भावना भी जगाई है।”