तेलंगाना में माओवादी कमांडर ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया

तेलंगाना में माओवादी कमांडर ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया

  •  
  • Publish Date - March 31, 2023 / 09:23 PM IST,
    Updated On - March 31, 2023 / 09:23 PM IST

हैदराबाद, 31 मार्च (भाषा) तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में विभिन्न नक्सली गतिविधियों में कथित रूप से शामिल रहे प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) पार्टी के एक सदस्य ने शुक्रवार को मुलुगु जिले में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

भाकपा (माओवादी) की ‘तेलंगाना स्टेट कमेटी एक्शन टीम’ का कमांडर एम. जोगैया उर्फ जंगू 2016 में पार्टी में शामिल हुआ था।

पुलिस ने एक बयान में कहा कि जोगैया कई आम नागरिकों की हत्या में शामिल रहा था।

बयान में कहा गया है, ‘‘वह (जोगैया) विकास संबंधी गतिविधियों से अवगत है और उसने सामान्य जीवन जीने के लिए भाकपा (माओवादी) को छोड़ने का फैसला किया है।’’

भाषा शफीक देवेंद्र

देवेंद्र