कर्नाटक चुनाव से पहले लॉन्च होगा EVM का नया मॉडल ‘मार्क 3’

कर्नाटक चुनाव से पहले लॉन्च होगा EVM का नया मॉडल ‘मार्क 3’

  •  
  • Publish Date - April 26, 2018 / 01:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

देश में EVM बवाल से तो आप सभी वाकिफ हैं. इसी बीच अब चुनाव आयोग EVM के नये जेनरेशन को आने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले लॉन्च करने जा रहा है। बताया जा रहा है कि EVM के इस नये मॉडल का नाम ‘मार्क 3’ होगा! चुनाव आयोग का दावा है कि ये EVM  मशीन पूरी तरह से टैंपर प्रूफ है।

यह भी पढ़ें – पिता ने तेरह साल की बेटी को बेचा, खरीददार के बेटे ने की रेप की कोशिश, सभी गिरफ्तार

चुनाव आयोग ने इस EVM मशीन के बारे में बताया कि इसमें एक चिप लगी है जिसमें एक ही बार सॉफ्टवेयर कोड लिखा जा सकेगा। यहां तक की अगर कोई इससे छेड़छाड़ करने की कोशिश करता है तो यह मशीन खुद की शटडाउन हो जाएगी। इस नई EVM मशीन को इंटरनेट या किसी भी नेटवर्क से कंट्रोल नहीं किया जा सकता है। इसमें 24 बैलेट यूनिट और 384 प्रत्याशियों की जानकारी रखी जा सकती है। जबकी पहले वाली मशीन यानी मार्क 2 में सिर्फ 4 बैलेट यूनिट और 64 प्रत्याशियों की जानकारी ही रखी जा सकती थी।

चुनाव आयोग के अनुसार इस नई मशीन को ट्रायल के तौर पर कर्नाटक चुनाव में इस्तेमाल किया जायेगा! साथ ही 2019 आम चुनाव में मार्क 3 का ही इस्तेमाल करने की योजना है!

वेब डेस्क, IBC24