प्रेमी से शादी करने की जिद में अड़ी शादीशुदा महिला, पहुंची थाने और करने लगी ये काम, काबू में करने कांस्टेबलों के छूटे पसीने

प्रेमी से शादी करने की जिद, थाने में ही शादीशुदा महिला ने किया हंगामा, Married Lady broke chairs of police station in insistence to marry her lover

  •  
  • Publish Date - March 29, 2023 / 05:38 PM IST,
    Updated On - March 29, 2023 / 05:38 PM IST

हमीरपुरः Married Lady broke chairs of police station शादी सीजन की शुरूआत के साथ ही इससे सबंधित कई खबरें वायरल होनी भी शुरू हो गई है। कभी प्रेमिका मंडप पहुंच जाती है तो कभी प्रेमी शादी के दौरान बखेड़ा खड़ा कर देता है। आज हम आपको एक ऐसी ही किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे जानकर आप भी हैरान रहे जाएंगे। दरअसल एक शादीशुदा महिला प्रेमी से शादी की अर्जी लेकर कोतवाली पहुंची विवाहिता ने सीओ के सामने जमकर हंगामा किया। कुर्सियां पटकते हुए अपना मोबाइल भी तोड़ दिया। ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले का है।

Read More : IPL 2023 में चोटिल पंत का रिप्लेसमेंट इस खिलाड़ी से, दिल्ली कैपिटल्स के लिए मचायेंगे मैदान में धूम

Married Lady broke chairs of police station मिली जानकारी के अनुसार बसेला गांव निवासी अनिल शर्मा की पत्नी काजल शर्मा अचानक कोतवाली पहुंचीं। काजल ने शुरुआत में अपनी बात सामान्य तरीके से रखते हुए बताया पिछले साल 18 फरवरी को उसकी शादी हुई थी। लेकिन अब वो प्रेमी के साथ रहना चाहती है। सीओ समेत तमाम पुलिसकर्मी महिला को समझा रहे थे, तभी वो अचानक से हिंसक और उतावली होती गईं। वो शोरशराबा करते हुए कुर्सियां पटकने लगीं। जमीन पर हाथ पैर पटकने लगी। शादी के जोड़े में कोतवाली पहुंची युवती ने ऐसा रौद्र रूप दिखाया कि सभी लोग भौंचक्का रह गए।

Read More : बड़ा खुलासा! अच्छी नौकरी और पैसे की लालच में अरब देश भेजी जा रहीं भारतीय लड़कियां, बेंची गई महिला ने सुनाई आपबीती 

यह देख वहां मौजूद दो महिला कांस्टेबलों ने उसे काबू करने का प्रयास किया। महिला इतनी उग्र थी कि एक कांस्टेबल को लेकर जमीन पर गिर गई। जमीन पर मोबाइल पटक कर तोड़ दिया। महिला कांस्टेबल किसी तरह उसे पकड़ केबिन में ले गईं। यहां समझा बुझा कर उसको शांत किया। सीओ ने कहा महिला की हरकतें देख कर लगता है, उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। उसे मायके और ससुराल पक्ष की सुपुर्दगी में दे दिया है। साथ ही, परिजनों को डॉक्टर को दिखवाने को भी कहा गया है।