विवाहिता दो बच्चों के साथ गहरे पानी में कूदी, दोनों बच्चों की मौत

विवाहिता दो बच्चों के साथ गहरे पानी में कूदी, दोनों बच्चों की मौत

  •  
  • Publish Date - June 12, 2023 / 09:42 PM IST,
    Updated On - June 12, 2023 / 09:42 PM IST

जयपुर, 12 जून (भाषा) राजस्थान के जालोर जिले के चितलवाना थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के पारिवारिक कलह के चलते एक विवाहिता अपने दो बच्चों के साथ घर के बाहर बने पानी के कुंड में कूद गई। कुंड में पानी कम होने के कारण विवाहिता तो बच गई, लेकिन दोनों बच्चों की मौत हो गई।

पुलिस उपनिरीक्षक भगवान सिंह ने बताया कि कुंडकी गांव निवासी सोहनी बिश्नोई (23) अपनी तीन साल की बेटी समीक्षा और 8 माह के बेटे अनुभव के साथ सोमवार तडके घर के बाहर बने कुंड में कूद गई।

कुंड में पानी कम होने कारण सोहनी बच गई जबकि दोनों बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि घायल विवाहिता को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद दोनों बच्चों के शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में विवाहिता के बयान और परिजनों की ओर से दर्ज शिकायत के आधार पर पति के खिलाफ मारपीट और उसे परेशान करने का मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि विवाहिता का उसके पति सचिन के साथ बीती रात झगड़ा हो गया था जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा कुंज संतोष

संतोष