Rahul Gandhi Visit Jharkhand
रायबरेली: Rahul Gandhi लोकसभा नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद आज पहली बार कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर है। इस दौरान राहुल गांधी ने सबसे पहले बछरावां में चुरुवा हनुमान मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की।
Rahul Gandhi जिसके बाद राहुल गांधी शहीद अंशुमन सिंह के घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के पिता रवि प्रताप सिंह और उनकी मां मंजू सिंह से मुलाकात की है। ये परिवार यूपी के देवरिया का रहने वाला है। शहीद अंशुमान को बीते दिनों राष्ट्रपति से कीर्ति चक्र मिल चुका है।
राहुल गांधी से मुलाकात के बाद बाहर निकलीं शहीद कैप्टन अंशुमान की मां मंजू ने कहा राहुल गांधी से अग्निवीर योजना बंद होनी चाहिए। उनके इस बात को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि लड़ाई लड़ते रहेंगे। अभी हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पंजाब रेजिमेंट की 26वीं बटालियन के आर्मी मेडिकल कोर के कैप्टन अंशुमान सिंह को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया था। अपनी जान की परवाह किए बिना उन्होंने एक बड़ी आग की घटना में कई लोगों को बचाने के लिए असाधारण बहादुरी और दृढ़ संकल्प का परिचय दिया था।
दूसरा सबसे बड़ा वीरता पुरस्कार दिए जाने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कैप्टन सिंह की पत्नी भावुक होकर अपने रिश्ते के बारे में बात कर रहीं थीं कि उनकी किस तरह मुलाकात हुई थी और उनका रिश्ता किस तरह का था। उन्होंने शहीद कैप्टन के शब्दों को याद करते हुए कहा था कि उनके पति का कहना था कि वह अपनी छाती पर गोली खाकर मरना पसंद करेंगे, लेकिन एक साधारण मौत नहीं मरेंगे।