मां काली के बाद अब भगवान कृष्ण की तस्वीर के साथ छेड़छाड़! इस फिल्म के पोस्टर में दिखा ऐसा, भड़के यूजर्स
After Maa Kali, now Lord Krishna's picture has been tampered with
मुंबई । Masoom Sawaal Poster Triggers Controversy बीते दिनों काली फिल्म के पोस्टर ने देश में एक नए विवाद को जन्म दे दिया था। फिल्म के पोस्टर में देवी काली को बुरी तरह से चित्रित किया गया था। बीते दिनों “मासूम सवाल ” नाम की एक फिल्म आ रही हैं। मेकर्स ने इस फिल्म का एक रिलीज पोस्टर शेयर किया। जिसे देखने के बाद लोग आग बबूले हो गए और मासूम सवाल के रिलीज ना करने की मांग करने लगे। देशभर में इस फिल्म के पोस्टर की कड़ी आलोचना हो रही हैं।आईए विस्तार से जानते हैं इस पूरे मामलें के बारें में।
‘मासूम सवाल’ के पोस्टर में सैनिटरी पैड पर भगवान श्रीकृष्ण की फोटो बनी हुई है। पीरियड्स पर बनी यह फिल्म 2 ही दिन बाद रिलीज होने वाली है। अब इसके पोस्टर को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद शुरू हो गया है। कई लोगों ने इस पर आपत्ति जताई है। फिल्म का ट्रेलर 18 जुलाई को रिलीज हुआ था। यूट्यूब पर इस ट्रेलर के कमेंट बॉक्स में भी कई लोगों ने पोस्टर का विरोध किया है। यह फिल्म 5 अगस्त को रिलीज होने वाली है। अब यह मामला फिर से सोशल मीडिया पर हाइलाइट हो गया है।
और भी है बड़ी खबरें…

Facebook



