Sigachi Industries Blast News/ Image Credit: PTI
तेलंगाना। Telangana Factory Blast: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक केमिकल फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हो गया। जिसमें 10 मजदूरों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं मौके पर पहुंची दमकल की टीम आग बूझाने की कोशिश कर रही है।
बताया गया कि, आज सुबह 7 बजे करीब तेलंगाना के संगारेड्डी में पाशमिलारम स्थित सिगाची केमिकल फैक्ट्री के एक रिएक्टर में विस्फोट हो गया। जिसमें करीब 10 मजदूरों की मौत हो गई और 15 से 20 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। धमाका इतना जोरदार था कि, दूर-दूर तक धुएं के गुब्बारे उठते नजर आए।
Telangana Factory Blast: वहीं घटना की जानकारी मिलते ही फायर विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। मामले में आशंका जताई जा रही है कि, इसमें मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
VIDEO | Medak, Telangana: At least ten people dead after a fire broke out following a reactor explosion at Sigachi Chemical Industry in Pashamylaram.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/TgfWczjtoM
— Press Trust of India (@PTI_News) June 30, 2025