दिल्ली में तीन स्थानों पर भीषण आग लगी

दिल्ली में तीन स्थानों पर भीषण आग लगी

  •  
  • Publish Date - May 18, 2024 / 12:56 AM IST,
    Updated On - May 18, 2024 / 12:56 AM IST

नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग इलाकों में तीन स्थानों पर भीषण आग लगी। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि देर शाम तक किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।

डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, “पश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में एक फैक्टरी में भीषण आग लग गई। हमें दोपहर 3:37 बजे कीर्ति नगर औद्योगिक क्षेत्र से आग लगने के संबंध में कॉल आई। दमकल की कुल 25 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।’’

गर्ग ने कहा कि बाहरी दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्टरी में आग लगने की पांच बजकर पांच मिनट पर सूचना मिली जिसके बाद दमकल की 15 गाड़ियों को भेजा गया।

उन्होंने कहा कि दक्षिणी दिल्ली में कालकाजी मेट्रो स्टेशन के पास एक बैंक्वेट हॉल में भी आग लगने की सूचना मिली।

गर्ग ने कहा, ‘‘हमने बैंक्वेट हॉल की दूसरी मंजिल की छत से तीन लोगों को सुरक्षित बचाया। हमें शाम 6:56 बजे आग लगने के संबंध में एक कॉल आई थी।’’

भाषा

नोमान शफीक

शफीक