मेयर ने 20 सदस्यों को निलंबित किया, ईडीएमसी में कदाचार का मामला

Mayor suspends 20 AAP members in alleged misconduct case at EDMC ईडीएमसी में कथित कदाचार के मामले में मेयर ने आप के 20 सदस्यों को निलंबित किया

मेयर ने 20 सदस्यों को निलंबित किया, ईडीएमसी में कदाचार का मामला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: September 28, 2021 1:43 am IST

Mayor suspends 20 AAP members

नई दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने सोमवार को कहा कि उन्होंने निगम के आम आदमी पार्टी के 20 सदस्यों को सदन की कार्यवाही के दौरान कथित तौर पर हंगामा करने और कदाचार के मामले में 15 दिन के लिये निलंबित कर दिया।

पढ़ें- रेलवे 1 अक्टूबर से लागू कर रहा नया टाइम टेबल, बढ़ सकता है किराया, किन रूट पर पड़ेगा असर.. जानिए

 ⁠

अधिकारियों ने कहा कि इन 20 सदस्यों में विपक्षी पार्टी के मनोनीत आठ सदस्य भी शामिल हैं।

पढ़ें- डिग्री कॉलेज में 173 असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, इन विषयों के लिए हैं वैकेंसी.. इस तारीख को है आवेदन की अंतिम तिथि

आम आदमी पार्टी की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। पूर्वी दिल्ली में एक मंदिर के संबंध में हंगामे की स्थिति बनी। अगले साल निगम के चुनाव होने हैं।

पढ़ें- हर लड़की को शादी से पहले किसी भी कीमत पर करा लेना चाहिए ये 10 मेडिकल टेस्ट.. वरना बाद में हो सकता है पछतावा

 


लेखक के बारे में