Budget Session of Gujarat Assembly
नयी दिल्ली: MCD election : दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में 1,169 नामांकन खारिज होने के बाद कुल 1,416 उम्मीदवार मैदान में हैं। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है। शनिवार को नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन होने के कारण यह आंकड़े बदल सकते हैं। कुल 1,416 उम्मीदवारों में से 674 पुरुष जबकि 742 महिलाएं हैं। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 250 वार्डों के लिए चार दिसंबर को मतदान होना है, जबकि इसके परिणाम सात दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
Read More : परिवार में छाया मातम, खेत के पास इस हाल में मिली दो मासूम बच्चियां
दिल्ली राज्य चुनाव आयोग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, जहां आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 250-250 उम्मीदवार खड़े किए हैं, वहीं 439 निर्दलीय भी मैदान में हैं। आंकड़ों से पता चलता है कि कांग्रेस ने 247 वार्डों से, बहुजन समाज पार्टी ने 138, समाजवादी पार्टी ने एक और जनता दल (यूनाइटेड) ने 23 सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं।
Read More : 9 साल के बच्चे पर पुलिस ने चलाई गोली! मां ने लगाया गंभीर आरोप, भड़क उठी हिंसा
चुनाव आयोग को कुल 2,585 नामांकन प्राप्त हुए थे। हालांकि, नामांकन पत्रों की जांच के बाद बृहस्पतिवार तक 1,169 नामांकन खारिज कर दिए गए। नामांकन पत्रों की अस्वीकृति के लिए सामान्य आधार अपूर्ण नामांकन फॉर्म, प्रस्तावकों का अधूरा खंड, लापता शपथ पत्र, कई नामांकन, जानकारी छिपाना, वैध जाति प्रमाण पत्र जमा न करना, अपूर्ण या अमान्य फॉर्म और कोई राशि सुरक्षा के रूप में जमा नहीं कराना है। चुनाव आयोग ने कहा, ‘‘ उम्मीदवारों द्वारा जमा नामांकन शुल्क के रूप में आयोग ने कुल 75,07,500 रुपये एकत्र किए हैं। ’’ चुनाव आयोग ने 83,6457 बैनर, पोस्टर, होर्डिंग और इसी तरह की सामग्री को भी हटा दिया है।