मेदिनीनगर में गांधी जयंती पर मांस-मदिरा की दुकानों पर छापेमारी

मेदिनीनगर में गांधी जयंती पर मांस-मदिरा की दुकानों पर छापेमारी

  •  
  • Publish Date - October 2, 2020 / 10:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

मेदिनीनगर, दो अक्टूबर (भाषा) झारखंड के पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में शुक्रवार को महात्मा गांधी की जयंती के अवसर खुलीं मांस और शराब की दुकानों पर छापेमारी कर स्थानीय प्रशासन ने उन्हें बंद कराया तथा आगे कभी ऐसा न करने की चेतावनी दी गयी।

यह कार्रवाई अनुमंडल दण्डाधिकारी अजय सिंह बडाईक के नेतृत्व में की गई।

बडाईक ने पीटीआई-भाषा से कहा कि राष्ट्रपिता की जयंती के दिन मांस-मदिरा का क्रय-विक्रय प्रतिबंधित है, इसके बावजूद 25 दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोल रखी थीं।

उन्होंने बताया कि इन दुकानों को बंद करा दिया गया और इनके मालिकों को आगे से ऐसा न करने की चेतावनी दी गई।

भाषा, इन्दु नेत्रपाल

नेत्रपाल