‘मेरी पत्नी सुंदर है और मैं कांड करते रहता हूं, इसलिए कराया सुंदर कांड’ विधायक महोदय का बेतुका बयान
विधायक महोदय का बेतुका बयान! Meri Patni Sundar hai aur mai Kand Karta hu Controversial Statement of SP MLA amitabh bajpai
लखनऊ: Meri Patni Sundar hai विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों में सरगर्मी चरम पर है। सियासी सरगर्मी के बीच राजनीतिक दलों के नेताओं के बेतुके बयान भी लगातार जारी है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में अमिताभ बाजपेई कहते हैं कि मेरी पत्नी सुंदर है और मैं कांड करते रहता हूं। बताया जा रहा है कि ये वीडियो 14 फरवरी का है।
Read More: IND vs WI : वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, टीम इंडिया करेगी पहले बल्लेबाजी
Meri Patni Sundar hai इस वीडियो में अमिताभ बाजपेई (Amitabh Bajpai) सुंदरकांड को लेकर कुछ टिप्पणी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो एक कार्यक्रम का है, जिसमें अमिताभ बाजपेई को यह कहते हुए देखा और सुना जा सकता है कि ‘मैंने सुंदरकांड इसलिए कराया की मेरी पत्नी सुंदर है और मैं कांड करता रहता हूं।’
आपको बता दें कि हाल ही में अमिताभ बाजपेई की शादी की सालगिरह थी और इस दौरान उन्होंने सुंदरकांड कार्यक्रम का आयोजन कराया। इसी दौरान भारी भीड़ थी और उन्होंने धार्मिक कार्यक्रम को कॉमेडी शो बनाने के उद्देश्य से एक ऐसा बयान दे दिया, जिसे कि धार्मिक जुड़ाव से लोग भी हिंदू धर्म ग्रंथों का अपमान बता रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान तमाम जनता के सामने उन्होंने स्वीकारा कि वे कांड रहते हैं और उनकी पत्नी तो सुंदर हैं ही इसीलिए उन्होंने ये सुदंर कांड का आयोजन करवाया है।
बाद में खुद सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि इसमें धर्मग्रन्थ का अपमान जैसी कोई बात नहीं है और यह बीजेपी वालों का प्रॉपेगैंडा है। विधायक ने कहा, ‘उस दिन मेरी शादी की सालगिरह थी इसमें किसी को क्या प्रॉब्लम है। ये बीजेपी ने धर्म का ठेका ले रखा है। मैं भी बिसबिसुआ का ब्राह्मण हूं। मैं अपनी पत्नी से मजाक करूं, इसमें किसी दूसरे को टिप्पणी करने का क्या अधिकार है?
View this post on Instagram

Facebook



