मुख्यमंत्री गहलोत से मिले मेवाड़ के कांग्रेस नेता

मुख्यमंत्री गहलोत से मिले मेवाड़ के कांग्रेस नेता

  •  
  • Publish Date - November 8, 2021 / 10:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

जयपुर, आठ अक्टूबर (भाषा) राजस्थान के मेवाड़ इलाके में विधानसभा की दो सीटों पर जीत के बाद वहां नवनिर्वाचित विधायक और अन्य नेताओं ने सोमवार को यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की।

राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने इस बैठक की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, “वल्लभनगर और धरियावाद में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत के बाद मुख्यमंत्री निवास पर मेवाड़ के सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की गई। बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटारसरा एवं वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे।”

उल्लेखनीय है कि राज्य वल्लभनगर (उदयपुर) और धरियावद (प्रतापगढ़) विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में कांग्रेस ने दोनों ही सीटें जीत ली हैं। वल्लभनगर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति शक्तावत तथा धरियावद से कांग्रेस के नगराज मीणा विजयी रहे।

सूत्रों के अनुसार नवनिर्वाचित विधायकों, चुनाव में कांग्रेस के प्रभारी और इलाके के अन्य नेताओं ने यहां मुख्यमंत्री गहलोत से मुलाकात की।

भाषा

कुंज बिहारी नेहा

नेहा