श्रीनगर में बेस पर मिग-29 फाइटर जेट्स तैनात, कश्मीर घाटी के साथ-साथ अब चीनी सीमा की भी करेगा रखवाली

श्रीनगर में बेस पर मिग-29 फाइटर जेट्स तैनात, कश्मीर घाटी के साथ-साथ अब चीनी सीमा की भी करेगा रखवाली

  •  
  • Publish Date - August 12, 2023 / 08:27 AM IST,
    Updated On - August 12, 2023 / 08:27 AM IST

नई दिल्ली। MiG-29 fighter jets deployed at base in Srinagar जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर में बेस पर मिग-21 लड़ाकू विमानों की जगह मिग-29 लड़ाकू विमान तैनात किए गए। फाइटर जेट्स की तैनाती में ये बड़ा बदलाव देखने को मिला है।

Read More: रक्षा मामलों में भारत बन रहा विश्वगुरु.. महज एक दशक में ही 23 गुना बढ़ा डिफेंस एक्सपोर्ट, 85 देशों को बेचे हथियार

MiG-29 fighter jets deployed at base in Srinagar इसी साल जनवरी में आधुनिक उन्नत मिग-29 यूपीजी विमानों को कश्मीर घाटी में तैनात किया गया था। अब उन्नत मिग-29 यूपीजी विमान कश्मीर घाटी के नए रक्षक बन गए हैं। भले ही भारतीय वायुसेना के मिग श्रेणी के अधिकतर विमान फ़ेज आउट हो चुके हैं लेकिन मिग 29 में व्यापक संशोधन किये गए हैं जिससे उनकी युद्धक क्षमता बढ़ गई।

Read More: इन राशि वालों की आज से बदल जाएगी किस्मत, धन और प्यार के साथ मिलेंगे बेहतरीन मौके 

अपग्रेडेड MIG-29 की ये हैं खूबियां

वहीं अब नये अपग्रेड के बाद MIG-29 को बहुत लंबी दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों और हवा से जमीन पर मार करने वाले हथियारों से भी लैस किया जा चूका है और सशस्त्र बलों को दी गई आपातकालीन खरीद शक्तियों का उपयोग करते हुए इसे और भी घातक हथियारों से भी लैस किया गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें