योग के मामले में ‘मिलेनियल्स’ सबसे आगे, 74 प्रतिशत लोग नियमित रूप से करते हैं अभ्यास: रिपोर्ट

योग के मामले में ‘मिलेनियल्स’ सबसे आगे, 74 प्रतिशत लोग नियमित रूप से करते हैं अभ्यास: रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - June 21, 2025 / 12:45 PM IST,
    Updated On - June 21, 2025 / 12:45 PM IST

नयी दिल्ली, 21 जून (भाषा) एक नए अध्ययन में पाया गया है कि 74 प्रतिशत ‘मिलेनियल्स’ यानी 1981 से 1996 के बीच जन्मे लोग रोजाना योग करते हैं, जिससे वे नियमित अभ्यास करने वाले अग्रणी आयु वर्ग के लोग बन गए हैं। इसके बाद ‘एक्स जनरेशन’ यानी 1960 से 1980 के बीच जन्मे 70 प्रतिशत लोग योग करते हैं।

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस द्वारा महानगरों और गैर-महानगरों दोनों क्षेत्रों में लगभग 1,000 लोगों पर किए गए अध्ययन के आंकड़े अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जारी किए गए, जिसमें यह बात सामने आई है।

अध्ययन में कहा गया है, ‘जैसे-जैसे तनाव और उत्तेजना नयी महामारी का रूप ले रहे हैं, योग लोगों के जीवन में लौट रहा है और एक दैनिक आवश्यकता बनता जा रहा है।”

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड में मार्केटिंग, कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस और सीएसआर प्रमुख शीना कपूर ने कहा, ‘हमारी नवीनतम रिपोर्ट से पता चलता है कि 74 प्रतिशत ‘मिलेनियल्स’ अब नियमित रूप से योगाभ्यास करते हैं।”

निष्कर्षों से यह भी पता चलता है कि योग भारत में एक विशिष्ट अभ्यास से आगे बढ़कर मुख्यधारा का हिस्सा बन गया है, तथा 72 प्रतिशत उत्तरदाता नियमित रूप से जबकि 18 प्रतिशत कभी-कभार इसका अभ्यास करते हैं।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा