पीएम जनधन खाता के जरिए मिल रहा लाखों का फायदा, ऐसे खुलवाएं अकाउंट

पीएम जनधन खाता के जरिए मिल रहा लाखों का फायदा, ऐसे खुलवाएं अकाउंट

  •  
  • Publish Date - June 21, 2021 / 12:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री जनधन योजना आपके लिए बेहद फायदेमंद योजना है। इस योजना के तहत जीरो बैलेंस पर अकाउंट खोला जा सकता है। पोस्ट ऑफिस और राष्ट्रीयकृत बैंकों में प्रधानमंत्री जनधन खोला जा सकता है। इस योजना के तहत कई तरह के आर्थिक लाभ आप ले सकते हैं।

Read More News: Exclusive: मेडिकल यूनिवर्सिटी फर्जीवाड़ा! हटाई गई परीक्षा नियंत्रक को फिर किया बहाल 

लाखों रु का मिलता है फायदा

प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खोले गए खाता में लाभार्थी को कुल 1.30 लाख रु का लाभ मिलता है। इसके अतिरिक्त इस योजना के तहत दुर्घटना बीमा भी मिलता है। खाताधारक को 1,00, 000 रुपये का दुर्घटना बीमा और साथ में 30,000 रु का जनरल इंश्योरेंस मिलता है। बता दें कि योजना के तहत अगर किसी खाताधारक के साथ कोई दुर्घटना हो जाती है, तो 30 हजार रु मिलते हैं। वहीं हादसे में मौत होने पर नॉमिनी को एक लाख रु की सहायता मिलती है।

Read More News:  जंगल, नदी, नाले और पहाड़ को पार कर ग्रामीणों को ना सिर्फ टीके लगा रहे, बल्कि स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दे रहे स्वास्थ्यकर्मी

आसान है अकाउंट खुलवाना
जनधन खाता खुलवाना बेहद आसान है, इसके लिए आप अपने क्षेत्र में स्थित नजदीकी बैंक में जाकर फॉर्म भरें, इस फॉर्म में आपको आवेदक का नाम, मोबाइल नंबर, बैंक शाखा का नाम, नॉमिनी का नाम, व्यवसाय/रोजगार और वार्षिक आय व आश्रितों की संख्या, एसएसए कोड या वार्ड नंबर, विलेज कोड या टाउन कोड की जानकारी देनी आवश्यक होगा। बता दें कि देश का कोई भी नागरिक, जिसकी उम्र 10 वर्ष या उससे अधिक है, जनधन खाता खुलवा सकता है।

पढ़ें- इजराइल ने फिर तोड़ा संघर्ष विराम, Hamas पर Rocket दागकर बोला ‘यह जवाबी कार्रवाई’.. बिल्डिंगों पर दिखी धमाके की लपटें

प्रधानमंत्री जनधन खाता खुलवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत अकाउंट खुलवाने के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस या PAN कार्ड, वोटर कार्ड, NREGA जॉब कार्ड, अथॉरिटी से जारी लेटर, जिसमें नाम, पता और आधार नंबर लिखा हो, राजपत्रित अधिकारी का लेटर जिस पर अकाउंट खुलवाने का वाले का अटेस्टेड फोटो लगा हो।

पढ़ें- 7th pay commission update : सरकारी कर्मचारियों को अ…

प्रधानमंत्री जनधन अकाउंट खुलवाने के फायदे

* सरकारी योजनाओं के फायदों का सीधा पैसा खाते में
* 2 लाख रुपये तक एक्सिडेंटल इंश्योरेंस कवर
* इस अकाउंट को खुलवाने के 6 महीने बाद ओवरड्राफ्ट की सुविधा
* 30,000 रु तक का लाइफ कवर
* जमा रकम पर ब्याज
* फ्री मोबाइल बैंकिंग की सुविधा
* रुपे डेबिट कार्ड की सुविधा जिससे खाते से पैसे निकालना या खरीददारी करना आसान
* इसके जरिए बीमा, पेंशन प्रोडक्ट्स खरीदना आसान
* पीएम किसान और श्रमयोगी मानधन जैसी योजनाओं में पेंशन के लिए खाता खोलना आसान
* देश भर में पैसों के ट्रांसफर की बेहतरीन सुविधा