मंत्री ने जयललिता के कोडनाड बंगले के सामने लगा पेड़ काटने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी

मंत्री ने जयललिता के कोडनाड बंगले के सामने लगा पेड़ काटने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी

मंत्री ने जयललिता के कोडनाड बंगले के सामने लगा पेड़ काटने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 pm IST
Published Date: October 29, 2022 8:42 pm IST

उदगमंडलम, 29 अक्टूबर (भाषा) तमिलनाडु के वन मंत्री के रामचंद्रन ने शनिवार को कहा कि वर्ष 2017 के डकैती और हत्या मामले के सिलसिले में यहां स्थित दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के कोडनाड एस्टेट बंगले के समने लगे एक पेड़ को जिन लोगों ने काटा है उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यहां आयोजित एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में रामचंद्रन ने कहा कि राज्य सीबी-सीआईडी की जांच में पाया गया कि पेड़ को काटा गया था।

उन्होंने कहा कि बिना वैध मंजूरी के पेड़ काटने में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू की जाएगी।

 ⁠

वर्ष 2017 में बंगले के सुरक्षा गार्ड ओम बहादुर की इसी पेड़े से बांधकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद हमलावर बंगले में घुसे और कुछ दस्तावेज चुरा ले गये।

सुरक्षा गार्ड के अलावा उसके सहयोगी कृष्ण बहादुर को भी घायल कर दिया गया था। पुलिस ने बताया कि डकैती और हत्या के इस मामले में कुल 11 लोग शामिल थे और दो संदिग्ध आरोपियों में जयललिता का चालक कनगराज शामिल है।

एक अन्य संदिग्ध सयान की डकैती की घटना के एक हफ्ते के अंदर एक सड़क दुर्घटना मे मौत हो गई थी।

भाषा संतोष माधव

माधव


लेखक के बारे में