Jharkhand Politics: अस्पताल में मंत्री जी के बेटे का भौकाल, दोस्तों के साथ निरीक्षण कर बोला- तकलीफ बताओ, डायरेक्ट बात करेंगे, वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल

अस्पताल में मंत्री जी के बेटे का भौकाल, दोस्तों के साथ निरीक्षण कर बोला- तकलीफ बताओ, Minister's son inspected the hospital, video went viral

  •  
  • Publish Date - July 20, 2025 / 05:21 PM IST,
    Updated On - July 20, 2025 / 11:48 PM IST
HIGHLIGHTS
  • स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के बेटे कृष का अस्पताल निरीक्षण, वीडियो वायरल।
  • वीडियो में दोस्तों के साथ मरीजों से बात और बिल जांचते नजर आए
  • भाजपा ने परिवारवाद और सत्ता के दुरुपयोग का लगाया आरोप

रांचीः Minister’s son inspected the hospital आम जनता अपने अमूल्य वोट देकर किसी एक शख्स तो सांसद, विधायक या फिर अन्य जनप्रतिनिधि बनाती है, लेकिन असली मौज तो उनके परिवार वाले काटते हैं। समय-समय पर सोशल मीडिया में आती नेताओं के परिवार वालों की तस्वीरें इस बात को और अधिक प्रबल करती है। अब ऐशा ही एक मामला झारखंड से सामने आया है। यहां के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के बेटे कृष अंसारी ने अचानक अस्पताल पहुंचकर इंस्पेक्शन कर डाला। उसने लोगों से पूछा- किसी को कोई तकलीफ हो, तो बताइए। सोशल मीडिया पर इस पूरे माजरे का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

Read More : CG News: नियमित होंगे छत्तीसगढ़ के ये संविदा कर्मचारी? संविलियन और नियमितीकरण की मांग को लेकर किया प्रदर्शन 

Minister’s son inspected the hospital रिपोर्ट्स के मुताबिक वीडियो इरफान अंसारी के बेटे कृष अंसारी ने अपने इंस्टाग्राम पर डाला था। इसमें वह अपने दोस्तों के साथ अस्पताल के कमरों में घूमते दिख रहे हैं और मरीजों से पूछते हैं, “कोई तकलीफ है आपको? अगर है तो बताइए।” वीडियो में एक दोस्त कहता है, “कोई तकलीफ हो तो बताइए, मंत्री जी के बड़े बेटे आए हुए हैं।” फिर वह युवक पास में खड़े एक व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए कहता है कि किसी को जो भी दिक्कत है, सर को डिटेल दे दीजिएगा।।। तकलीफ डिटेल में बताइए, डायरेक्टली बात करेंगे।’ फिर एक निजी अस्पताल में निरीक्षण के दौरान किसी मरीज के बिल को देखकर मंत्री का बेटा कहता है, ‘ये चार्जेज तो इनवैलिड हैं।’

Read More : IDFC First Bank Share: RBI की मंजूरी से बदलेगा IDFC First Bank का खेल! Currant Sea खरीदेगा 9.99% हिस्सा 

विपक्ष ने उठाए सवाल

भाजपा प्रवक्ता अजय साह ने कहा कि- “क्या अब स्वास्थ्य मंत्री के बच्चे अस्पतालों का निरीक्षण करेंगे? क्या वित्त मंत्री के बच्चे सरकारी फाइलें देखने लगेंगे? क्या गृह मंत्री के बच्चे थाने में एफआईआर दर्ज करने जाएंगे?” उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री ने बेटे को डांटने के बजाय उसका बचाव किया, जिससे साफ है कि बेटे ने मंत्री की मर्जी से ही यह किया। “लगता है कांग्रेस नेता इरफान अंसारी राहुल गांधी के नक्शे कदम पर चल रहे हैं और शुरू से ही पूरे परिवार को राजनीति में लाना चाहते हैं।”

यह वीडियो किसका है और क्यों वायरल हो रहा है?

यह वीडियो झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के बेटे कृष अंसारी का है, जो अस्पताल का निरीक्षण करते और मरीजों से सीधे बात करते नजर आए। इसे लेकर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगा है।

क्या कृष अंसारी सरकारी पद पर हैं?

नहीं, कृष अंसारी किसी भी सरकारी पद पर नहीं हैं। वह मंत्री के बेटे हैं और उनके इस निरीक्षण को अनाधिकृत और गलत बताया जा रहा है।

विपक्ष का क्या कहना है?

भाजपा और अन्य विपक्षी दलों ने इसे परिवारवाद, सत्ता का दुरुपयोग और सरकारी प्रक्रिया का उल्लंघन बताया है।

वीडियो में क्या कहा जा रहा है?

वीडियो में कृष और उनके दोस्त कह रहे हैं कि अगर किसी को कोई तकलीफ है तो उन्हें बताएं, और डायरेक्ट बात की जाएगी।