Railway ticket booking rule: रेल मंत्रालय ने पलटा फैसला! AC क्लास के लिए प्रतीक्षा सूची की सीमा 25 % से बढ़ाकर 60 फीसदी की

Waiting list limit for AC class increased from 25 to 60 percent: रेल मंत्रालय ने एसी श्रेणियों के लिए प्रतीक्षा सूची की सीमा 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 60 प्रतिशत की

  •  
  • Publish Date - June 29, 2025 / 10:25 PM IST,
    Updated On - June 29, 2025 / 11:14 PM IST

Railway Ticket Rules Changed/ Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • 12 दिन बाद ही मंत्रालय को हो गया अपनी चूक का एहसास 
  • ‘क्रिस’ से आरक्षण प्रणाली में आवश्यक परिवर्तन करने को कहा गया

नयी दिल्ली: Waiting list limit for AC class increased from 25 to 60 percent, रेल मंत्रालय ने शनिवार को जारी एक नए आदेश में सभी वातानुकूलित (एसी) श्रेणियों के लिए यात्रियों की प्रतीक्षा सूची की सीमा 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 60 प्रतिशत और गैर-एसी श्रेणियों के लिए 30 प्रतिशत कर दी है। सभी श्रेणियों के यात्रियों की प्रतीक्षा सूची को 25 प्रतिशत तक सीमित करने का आदेश मूल रूप से 17 अप्रैल को सभी जोन के साथ-साथ रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (क्रिस) को जारी किया गया था। ‘क्रिस’ ने आरक्षण प्रणाली में संशोधन किया और इसे 16 जून से लागू कर दिया।

12 दिन बाद ही मंत्रालय को हो गया अपनी चूक का एहसास

Railway ticket booking rule, नाम न बताने की शर्त पर रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘यात्रा श्रेणियों की कुल सीट/बर्थ के 25 प्रतिशत तक प्रतीक्षा सूची को सीमित करने के आदेश को लागू करने के मात्र 12 दिन बाद ही मंत्रालय को अपनी चूक का एहसास हो गया और उसने अपना निर्णय लगभग पलट दिया।’

Waiting list limit for AC class increased from 25 to 60 percent, रेल मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी परिपत्र में कहा गया है, ‘‘इस मामले की समीक्षा की गई और 17 अप्रैल 2025 के पूर्व निर्देश के स्थान पर यह निर्णय लिया गया है कि प्रतीक्षा सूची की वर्तमान अधिकतम सीमा को संशोधित कर क्रमश: वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित श्रेणियों के लिए प्रारंभिक और अन्य स्टेशनों पर उपलब्ध प्रत्येक श्रेणी की पुनर्परिभाषित क्षमता का 60 प्रतिशत और 30 प्रतिशत किया जाएगा।’

इसमें कहा गया है, ‘यह तर्क दूरदराज के स्थानों से प्रतीक्षा सूची वाले टिकट जारी करने के साथ-साथ तत्काल योजना के तहत बुक किए गए टिकटों पर भी लागू होगा।’ नए परिपत्र में कहा गया है कि प्रतीक्षा सूची की यह सीमा, हालांकि रियायती किराए, वारंट आदि पर जारी किए गए टिकटों पर लागू नहीं होगी।

इसमें कहा गया है, ‘शून्य निर्धारित बर्थ वाले सुदूर स्थानों से प्रतीक्षा सूची टिकट जारी करने में सक्षम बनाने के लिए, मांग पैटर्न के आधार पर प्रतीक्षा सूची की कुछ सीमा पूर्व-निर्धारित की जाएगी।’

‘क्रिस’ से आरक्षण प्रणाली में आवश्यक परिवर्तन करने को कहा गया

‘पीटीआई-भाषा’ ने पूर्व में खबर दी थी कि यात्रियों की प्रतीक्षा सूची को प्रत्येक श्रेणी की क्षमता के 25 प्रतिशत तक सीमित करने के मंत्रालय के निर्णय को आरक्षण पर्यवेक्षकों, टिकट बुकिंग क्लर्कों और कुछ वरिष्ठ वाणिज्यिक अधिकारियों ने रेलवे के लिए गैर लाभकारी और यात्रियों के लिए असुविधाजनक बताया था। शनिवार शाम को फैसले को वापस लेने के आदेश में सभी प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधकों से इस परिवर्तन पर ध्यान देने तथा ‘क्रिस’ से आरक्षण प्रणाली में आवश्यक परिवर्तन करने को कहा गया।

read more:  सिर्फ आधी योग्य कंपनियों को दूरसंचार विनिर्माण पीएलआई प्रोत्साहन मिला

read more:  शराब प्रेमियों को बड़ा झटका! Raipur के इस इलाके में नहीं खुलेगी शराब दुकान ? | CG Liquor News

प्रतीक्षा सूची सीमा में क्या बदलाव किया गया है?

उत्तर: रेल मंत्रालय ने सभी वातानुकूलित (AC) श्रेणियों के लिए प्रतीक्षा सूची (Waiting List) की अधिकतम सीमा 25% से बढ़ाकर 60% कर दी है। वहीं, गैर-एसी श्रेणियों के लिए प्रतीक्षा सूची की सीमा 30% तय की गई है।

यह नया नियम कब से लागू होगा?

उत्तर: यह संशोधन 16 जून 2025 से लागू किया गया है। पहले यह सीमा 17 अप्रैल 2025 को 25% निर्धारित की गई थी, जिसे बाद में संशोधित किया गया।

प्रतीक्षा सूची सीमा बढ़ाने का कारण क्या है?

उत्तर: पहले लागू 25% की सीमा से टिकट बुकिंग में असुविधा हो रही थी, खासकर दूरदराज के इलाकों से यात्रियों के लिए। मंत्रालय ने यह निर्णय लिया कि प्रतीक्षा सूची की सीमा बढ़ाने से यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी और टिकट बुकिंग प्रणाली में सुधार होगा।

क्या यह नियम सभी टिकटों पर लागू होगा?

उत्तर: प्रतीक्षा सूची की यह नई सीमा रियायती किराए, वारंट आदि विशेष टिकटों पर लागू नहीं होगी। इसके अलावा, यह सीमा तुरंत योजना (Instant Planning) के तहत बुक किए गए टिकटों पर भी लागू होगी।

ताजा खबर