The woman accused the army jawan for physical exploitation
बरेली: जिले के शेरगढ़ थाना क्षेत्र में 10 वर्षीय एक बच्ची के साथ एक युवक ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि शेरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना की शिकायत मिली है। उन्होंने कहा कि परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और जल्द ही उसको गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बच्ची को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
Read More : Gay Marriages Not Illegal: समलैगिंक संबंध गैर-कानूनी नहीं ! न्यायालय में सरकार ने कह दी बड़ी बात
पुलिस सूत्रों के अनुसार शेरगढ़ थाना क्षेत्र में बच्ची शनिवार की शाम अपने पड़ोस की एक हमउम्र बच्ची के साथ खेतों में बकरियां चराने गई थी। सूत्रों के अनुसार शाम को जब दोनों बच्चियां खेत में बकरियां चरा रही थीं कि तभी वहां एक अज्ञात युवक पहुंचा और वह 10 वर्षीय बच्ची को उठाकर खेत में ले गया, जहां उसके साथ उसने दुष्कर्म किया।
Read More : विधायक पर छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप, महिला ने दर्ज कराई FIR, जानें पूरा मामला
सूत्रों के मुताबिक जब आरोपी बच्ची को उठाकर ले गया तभी उसके साथ की बच्ची चीखती-चिल्लाती हुई वहां से भागी और कुछ दूरी पर काम कर रहे एक व्यक्ति को घटना के बारे में बताया, इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे लोगों को देखकर आरोपी मौके से बच्ची को छोड़कर फरार हो गया। बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना की जानकारी लगते ही शेरगढ़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई।