नाबालिग छात्रा से 5 युवकों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की हालत देख दंग रह गए परिजन

Minor girl student gang raped by 5 youths छात्रा का अपहरण कर पांच युवकों ने उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया

  •  
  • Publish Date - December 24, 2022 / 06:11 PM IST,
    Updated On - December 24, 2022 / 06:11 PM IST

Revenge of slander, a minor murdered an old woman after raping her

Minor girl student gang raped by 5 youths : चूरू। राजस्थान के बीकानेर संभाग के चूरू जिले में एक बार फिर से गैंगरेप का बड़ा मामला सामने आया है। चूरू के रतनगढ़ थाना इलाके में 9वीं कक्षा की छात्रा का अपहरण कर पांच युवकों ने उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है। छात्रा के परिजनों को जब उसके अपरहण की सूचना मिली तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की।

Read more: Post Office का शानदार प्लान! मात्र 100 रुपए के निवेश में मिल रहा लाखों का फायदा, यहां लें पूरी जानकारी 

छात्रा को स्कूल से उठा ले गए युवक

परिजनों को छात्रा नग्न हालत में बेहोश पड़ी मिली। पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश जारी है। रतनगढ़ थानाप्रभारी सुभाष बिजारणिया ने बताया कि 15 वर्षीय छात्रा के चाचा ने रतनगढ़ थाने में इस संबंध में केस दर्ज कराया है।

अपनी रिपोर्ट में उन्होंने बताया है कि उनकी भतीजी गांव के हाई स्कूल में 9वीं कक्षा में पढ़ती है। 23 दिसंबर को वह हमेशा की तरह अपने घर से सुबह 9 बजे स्कूल गई थी। स्कूल की जब आधी छुट्टी हुई तो करीब 1.30 उसके बड़े भाई का लड़का भागकर आया। उसने बताया कि कुछ लोग उसकी दीदी को उठाकर ले गए हैं। तब वो और उसका भतीजा उसे ढूंढने निकले। वे भतीजी की तलाश में पड़िहारा हवाई पट्टी की तरफ गए।

Read more: छत्तीसगढ़: ‘सरकार से इन 10 प्रश्न के जवाब आने पर करूंगी विचार’, आरक्षण पर राज्यपाल अनुसुइया उइके का बड़ा बयान 

दो लड़के मौके से हुए फरार

Minor girl student gang raped by 5 youths : वहां हवाई पट्टी की बाउंड्री में पर कीकर और कई अन्य पेड़ लगे हुए हैं। वहां वे अपनी भतीजी की तलाश कर रहे थे। उसी दौरान कीकर के एक पेड़ के नीचे उसकी भतीजी जमीन पर पड़ी हुई थी और पांच लड़के उसके साथ रेप कर रहे थे। दर्ज रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों में गणेश हरिजन, कालू दरोगा, आदिल खान, नारायण सोनी और एक अन्य लड़का था। उनको देखकर आरोपी वहां से भागने लगे। लेकिन उनमें से तीन आरोपियों को पीड़िता के चाचा ने पकड़ लिया। आदिल और नारायण मौके से फरार हो गए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें