बच्चे का अपहरण कर भाग रहा था बदमाश.. ग्रामीणों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

बच्चे का अपहरण कर भाग रहे बदमाश को ग्रामीणों ने पीट-पीट मार डाला

  •  
  • Publish Date - March 25, 2022 / 03:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

NSUI State General Secretary

नोएडा (उप्र), 25 मार्च (भाषा) गौतमबुद्धनगर जिले में थाना दनकौर क्षेत्र के कनारसी गांव में एक घर से मासूम बच्चे का अपहरण करके भाग रहे बदमाश को ग्रामीणों ने कथित रूप से पीट-पीट कर मार डाला।

पढ़ें- मारियुपोल के थिएटर पर हुए हवाई हमले में 300 लोग मारे गए, रूस के हमलों से बचने लोगों ने लिया था शरण

पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अमित कुमार सिंह ने बताया कि कनारसी गांव में नरेश के घर में आज तड़के ननकू नामक चोर घुस गया तथा वह उनके घर से कुछ सामान एवं एक मासूम बच्चे को उठाकर भागने लगा।

पढ़ें- संविदा विद्युत कर्मचारियों ने ओढ़ा कफन.. बोले- उम्मीदें हो गई दफन

सिंह के अनुसार इसी बीच घर के लोग जाग गए तथा उन्होंने शोर मचा दिया जिसपर आसपास के लोगों ने दौड़ाकर चोर को पकड़ लिया तथा उसकी जमकर पिटाई कर दी। ननकू नशे में था।

पढ़ें- सरकारी कार्यालय में शराब और शबाब पार्टी, अर्धनग्‍न मिली महिला

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि ननकू को गंभीर हालत में एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि चोर के परिजनों को घटना की सूचना दी गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।

पढ़ें- 19 साल की है बेटी.. 42 की उम्र में मिसेज इंडिया यूनिवर्स बनीं श्वेता