धार (मध्यप्रदेश), 11 नवंबर (भाषा) मध्यप्रदेश में धार जिला मुख्यालय से लगभग 90 किलोमीटर दूर गंधवानी थाना क्षेत्र में कुछ बदमाशों ने पुलिस के एक गश्ती दल पर हमला कर दो पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया और उनके हथियार लेकर फरार हो गये। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है।
जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि घटना गंधवानी कस्बे के पास मंगलवार रात को हुई। जब गश्त कर रहे दो पुलिसकर्मियों ने शराब पी रहे कुछ लोगों को रोका और उनसे पूछताछ की। इस दौरान शराबियों ने पुलिसर्मियों के साथ मारपीट की। इससे पुलिस का एक उप निरीक्षक और एक प्रधान आरक्षक घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि बदमाशों ने पुलिसकर्मियों से एक राइफल, एक रिवाल्वर और एक मोबाइल फोन छीन लिया और वहां से फरार हो गये।
उन्होंने बताया कि घटना में शामिल छह हमलावरों की पहचान कर ली गयी है और उनमें से चार को हिरासत में लिया गया है।
भाषा सं दिमो
अविनाश
अविनाश