लुधियाना, 10 जनवरी (भाषा) पंजाब के लुधियाना में बद्दोवाल छावनी के पास फिरोजपुर मार्ग पर स्थित एक लग्जरी कार शोरूम में दो अज्ञात बाइक सवारों ने कथित तौर पर गोलीबारी की। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि इस घटना में शोरूम में खड़ी दो कार को नुकसान पहुंचा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अंकुर गुप्ता के अनुसार, शनिवार को बदमाशों ने शोरूम पर छह गोलियां चलाईं, जिससे वहां खड़े दो वाहनों के शीशे टूट गए। हालांकि, इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है।
गुप्ता ने बताया कि बाइक सवार हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए।
उन्होंने कहा कि हमलावरों द्वारा गोलीबारी किए जाने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘हम इस मामले की गहन जांच कर रहे हैं और अपराधियों की पहचान करने तथा उनके इरादों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल कर रहे हैं।’’
भाषा प्रचेता नेत्रपाल
नेत्रपाल