डोडीताल से लापता अमेरिकी नागरिक राजीव राव सुरक्षित मिले

डोडीताल से लापता अमेरिकी नागरिक राजीव राव सुरक्षित मिले

डोडीताल से लापता अमेरिकी नागरिक राजीव राव सुरक्षित मिले
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: August 23, 2022 4:33 pm IST

उत्तरकाशी, 23 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के डोडीताल से कुछ दिन पूर्व लापता 62 वर्षीय विदेशी नागरिक राजीव राव को राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम ने मंगलवार को सकुशल ढूंढ निकाला ।

पुलिस ने यहां बताया कि शनिवार को सूचना मिलने के बाद से एसडीआरएफ और वन विभाग की टीम द्वारा 72 घंटे तक चलाए गए तलाश अभियान के बाद भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक को भैरव मंदिर से आगे उड़कोटि गाड़ की चोटी से सकुशल बरामद किया गया ।

पुलिस ने बताया कि रास्ता भटक जाने के कारण राव विपरीत दिशा में चले गए थे। उन्होंने बताया कि उन्हें उत्तरकाशी लाया जा रहा है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि राव 17 अगस्त को गणेशपुर से बासुकी नाग देवता की डोली के साथ डोडीताल गए थे और इसी दौरान लापता हो गए थे । उन्होंने बताया कि बीस अगस्त को इसकी सूचना एसडीआरएफ को दी गयी ।

कई किलोमीटर का सफर पैदल तयकर एसडीआरएफ की टीम पहले मांझी व उसके बाद डोडीताल पहुंची। आसपास के क्षेत्रों की गहन तलाश के बाद टीम को राव सुरक्षित मिल गए ।

भाषा सं दीप्ति

दीप्ति रंजन

रंजन


लेखक के बारे में