बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने पीट-पीट कर गूगल इंजीनियर को मार डाला

बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने पीट-पीट कर गूगल इंजीनियर को मार डाला

  •  
  • Publish Date - July 15, 2018 / 01:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

बैंगलुरु। गूगल में काम करने वाले एक इंजीनियर को कर्नाटक में भीड़ ने बच्चा चोरी के शक में पीट-पीट कर मार डाला, जबकि 3 लोग घायल हो गए। घटना बीदर की बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार हैदराबाद के मलकपेट निवासी मोहम्मद आजम अहमद गूगल में इंजीनियर थे। वे अपने दोस्त से मिलने के लिए बीदर के मुरकी आए थे। यहां से लौटते वक्त इनमें से एक बच्चों को चॉकलेट बांटने लगा। इसी दौरान वाट्सएप पर बच्चा चोरी की अफवाह वायरल हो गई। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए और उन्होंने उन तीनों पर हमला बोल दिया।

यह भी पढ़ें : कुमारस्वामी ने कहा- गठबंधन सरकार से खुश नहीं, जहर पी रहा हूं

सूचना मिलने पर पुलिस फौरन मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आजम की जान जा चुकी थी और बाकी 3 दोस्त बुरी तरह घायल हो गए थे। पुलिस ने उन्हें बीदर के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया है।

वेब डेस्क, IBC24