कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित

कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित

  •  
  • Publish Date - May 25, 2022 / 08:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

श्रीनगर, 25 मई (भाषा) अलगाववादी नेता यासीन मलिक को आतंकवाद के वित्तपोषण के मामले में एक अदालत द्वारा उम्रकैद की सजा सुनाये जाने के बाद कश्मीर में एहतियातन मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गयी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि घाटी में सभी नेटवर्क सेवा प्रदाताओं की मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है।

हालांकि, अधिकारियों के अनुसार फाइबर और ब्रॉडबैंड समेत फिक्स्ड लाइन पर इंटरनेट सेवाएं चालू हैं।

भाषा वैभव नरेश

नरेश