‘आर्मी डे’ पर पीएम मोदी ने सैनिकों को किया नमन, कहा- सेना ने हमेशा राष्ट्र का सिर गर्व से ऊंचा किया

'आर्मी डे' पर पीएम मोदी ने सैनिकों को किया नमन, कहा- सेना ने हमेशा राष्ट्र का सिर गर्व से ऊंचा किया

  •  
  • Publish Date - January 15, 2021 / 02:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

नई दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को सेना दिवस के अवसर पर देश के सैनिकों को बधाई दी और कहा कि सशक्त, साहसी और संकल्पबद्ध सेना ने हमेशा राष्ट्र का सिर गर्व से ऊंचा किया है।

ये भी पढ़ें-  अगर कोई ‘महाशक्ति’ हमारे सम्मान को ठेस पहुंचाती है तो मुंहतोड़ जवाब…

मोदी ने 73वें सेना दिवस के अवसर पर ट्वीट कर कहा, ‘‘मां भारती की रक्षा में पल-पल मुस्तैद देश के पराक्रमी सैनिकों और उनके परिजनों को सेना दिवस की हार्दिक बधाई। हमारी सेना सशक्त, साहसी और संकल्पबद्ध है, जिसने हमेशा देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है। समस्त देशवासियों की ओर से भारतीय सेना को मेरा नमन।’’

वर्ष 1949 में आज ही के दिन भारत के अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल फ्रांसिस बुचर के स्थान पर तत्कालीन लेफ्टिनेंट जनरल के एम करियप्पा भारतीय सेना के कमांडर इन चीफ बने थे। इसीलिए हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है।

ये भी पढ़ें- राजपथ पर एक ओर जवान तो दूसरी ओर चलेंगे किसान, गणतंत्र दिवस पर देश क…

सेना दिवस के अवसर पर पूरा देश थल सेना की वीरता, अदम्य साहस, शौर्य और उसकी कुर्बानी को याद करता है।