मजदूरों को बड़ा तोहफा, एक साथ डेढ़ लाख रुपए दे रही सरकार? जानिए इस वायरल दावे की हकीकत
मजदूरों को बड़ा तोहफा, एक साथ डेढ़ लाख रुपए दे रही सरकार? Modi Govt giving one and Half lakh to workers?
Order to Increase DA by 6 Percent
नई दिल्लीः Modi Govt giving one and Half lakh सोशल मीडिया आज के समय में लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है, लेकिन अगर आप सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे कुछ मैसेज के चक्कर में आ गए तो धोखा खा सकते हैं। ऐसा ही एक मैसेज इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है, जिसे लोग सच मानने लगे हैं। लेकिन PIB Fact Check ने वायरल मैसेज में किए गए दावों को खारिज किया है।
Read more : Lok Sabha Election 2024: यादव, जाटव और पसमांदा मुसलमानों को भी साधेगी BJP! सभी 80 लोकसभा सीट जीतने का लक्ष्य
Modi Govt giving one and Half lakh वायरल मैसेज में दावा किया गया है कि 1990-2021 के बीच काम करने वाले श्रमिकों को श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की तरफ से 1,55,000 रुपए का लाभ दिया जा रहा है। लेकिन PIB Fact Check ने इन दावों की जांच करते हुए इसे फर्जी करार दिया है। PIB Fact Check ने ट्वीटर पर लिखा है कि यह दावा फर्जी है। केंद्र सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। ऐसी फर्जी वेबसाइट पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें।
इस तरह की फर्जी मैसेज से रहे सावधान
पीआईबी ने इस वायरल मैसेज का फैक्ट चेक करके बताया है कि यह वायरल दावा पूरी तरह से फर्जी है। इस वायरल मैसेज पर भेजे गए लिंक पर भूलकर भी न क्लिक करें। इस पर क्लिक करके सभी जानकारी फिल करने पर आपका बैंक खाता खाली हो सकता है। आप साइबर फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं।
सोशल मीडिया पर एक वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि 1990-2021 के बीच काम करने वाले श्रमिकों को श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की तरफ से ₹1,55,000 का लाभ दिया जा रहा है।#PIBFactCheck
▶️️ यह मैसेज फ़र्ज़ी है।
▶️ @LabourMinistry द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है। pic.twitter.com/5RemchcEgw
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 5, 2022

Facebook



