नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को मोदी सरकार पर संविधान को कमजोर करने का आरोप लगाया।
कांग्रेस पार्टी की अनुसूचित जाति (एससी) सलाहकार समिति की पहली बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों ने दलितों की शिक्षा और नौकरियों के लिए पिछली कांग्रेस सरकारों की पहलों को उलट दिया है।
खरगे ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आरक्षण को कमजोर कर रही है और भेदभाव को न्यायसंगत ठहराती है, जबकि कांग्रेस ने नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम (1955) और एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम (1989) जैसे कानून बनाकर सामाजिक न्याय को आगे बढ़ाया।
उन्होंने कहा कि निजीकरण के माध्यम से दलितों के लिए नौकरियों में कमी और विश्वविद्यालयों में संकाय की भर्ती में गिरावट यह साबित करती है कि मोदी सरकार ‘मनुवादी’ मानसिकता को बढ़ावा दे रही है।
उन्होंने दृढ़ता से कहा कि वे बाबासाहेब आंबेडकर के संविधान को कमजोर नहीं होने देंगे।
भाषा सुमित नेत्रपाल
नेत्रपाल
नेत्रपाल