मोदी ने किया मसूरी में योगा

मोदी ने किया मसूरी में योगा

  •  
  • Publish Date - October 27, 2017 / 11:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर  पहाड़ों की रानी मसूरी पहुंच गए है  जहां उन्होंने आज प्रातः  लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए) परिसर में प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों और छात्रों के साथ योग किया। इसके लिए छात्र-छात्राओं को अतिरिक्त प्रशिक्षण दिया गया था। पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए मसूरी में सुरक्षा बढ़ाई गई है।योगा के साथ साथ  यही  उन्होंने कैंपस में घुडसवारी का भी आनंद लिया। रिपोर्ट के मुताबिक योगा करने के बाद मोदी कॉलेज में ऑडिटोरियम का  शिलान्यास किये उसके बाद  दोपहर को संपूर्णानंद हॉल में ट्रेनी आइएएस अधिकारियों को संबोधित करने के बाद  दिल्ली के लिए रवाना हो गए। मोदी ने यहां आईएएस अधिकारी प्रशिक्षुओं के साथ बातचीत की और उन्होंने शासन के मुद्दों पर शोध करने को कहा ताकि वे उन्हें अच्छे से समझ सकें। उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए) के 92वें फाउंडेशन कोर्स के 360 से अधिक अधिकारी प्रशिक्षुओं से बातचीत की।