मोदी ने तमिलनाडु में 4,900 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण किया

मोदी ने तमिलनाडु में 4,900 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण किया

  •  
  • Publish Date - July 26, 2025 / 08:39 PM IST,
    Updated On - July 26, 2025 / 08:39 PM IST

तूतीकोरिन, 26 जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को तमिलनाडु में 4,900 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया।

ये परियोजनाएं तमिलनाडु में हवाई अड्डे, राजमार्गों, रेलवे, बंदरगाह और बिजली से संबंधित हैं। जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया उनमें 17,000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल वाला नया अत्याधुनिक टर्मिनल भवन भी शामिल है।

इस मौके पर तमिलनाडु के वित्त मंत्री थंगम थेनारासु ने प्रधानमंत्री को चेन्नई के प्रतिष्ठित वल्लुवर कोट्टम की प्रतिकृति, एक स्मृति चिह्न भेंट किया। इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री पी. गीता जीवन, लोकसभा सदस्य कनिमोई और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

भाष

देवेंद्र माधव

माधव