Moga DC Tractor Driving Video || Image- The Tribune File
Moga DC Tractor Driving Video: मोगा: किसानों में चावल की सीधी बुवाई (डीएसआर) जैसी विधि को प्रोत्साहित करने के मकसद से मोगा के डिप्टी कमिश्नर (डीसी) सागर सेतिया ने ऐसा तरीका अपनाया, जोकिअब क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। मोगा जिले के डीसी सागर सेतिया ने बुध सिंह वाला गांव में खेतों में खुद ट्रैक्टर चलाया और पानी बचाने की विधि से किसानों को अवगत कराया। इस दौरान बड़ी संख्या में किसान और प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहें।
डीसी ने किसानों को बताया कि, राज्य सरकार इस विधि का उपयोग करने वालों को प्रति एकड़ 1,500 रुपये की मदद देगी। उन्होंने कहा कि इस विधि से की जानें वाली खेती से अतिरिक्त श्रम की आवश्यकता कम होती है और खर्च भी कम होता है। उन्होंने किसानों से कपास, मक्का और मूंग जैसी फसलें उगाने के लिए भी कहा, जिनमें पानी की कम आवश्यकता होती है।
Moga DC Tractor Driving Video: दो अन्य किसान जसविंदर सिंह और नारंग सिंह ने बताया कि वे पिछले 10 वर्षों से डीएसआर विधि का उपयोग कर रहे हैं और उन्होंने कभी पराली नहीं जलाई। उन्होंने अपनी मशीनों का मुफ्त उपयोग करके अन्य किसानों की मदद करने का वादा किया है।
#Moga DC drives tractor to promote DSR technique https://t.co/5q5m4bgIQU @archit0078
— The Tribune (@thetribunechd) May 24, 2025