Sahara Refund Latest News
नई दिल्ली। Sahara India Refund 2022: सहारा इंडिया के निवेशकों के लिए बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। आज लोकसभा में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने अहम जानकारी दी है। मंत्री ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में यह जानकारी दी है। बता दें कि सहारा इंडिया में पैसा लगाने वालों की तादात करोड़ों में है। आज मंत्री ने बताया कि सहारा समूह की विभिन्न इकाइयों में करीब 13 करोड़ निवेशकों के 1.12 लाख करोड़ रुपये फंसे हुए हैं।
Sahara India Refund 2022: मंत्री ने आगे कहा कि ’उच्चतम न्यायालय के आदेश और सहारा के मामले में शीर्ष अदालत द्वारा नियुक्त न्यायमूर्ति बी एन अग्रवाल के परामर्श के बाद भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ने कई विज्ञापन देकर निवेशकों को बताया कि पैसे वापस लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया क्या है। सहारा की कई इकाइयों में करीब 13 करोड़ निवेशकों के 1.12 लाख करोड़ रुपये फंसे हुए हैं।
ये भी पढ़ेंः रोजाना खाएं ये चीज, बिस्तर पर पत्नी कभी नहीं होगी नाराज, मिलेगा ये भी फायदा
Sahara India Refund 2022: सुप्रीम कोर्ट ने 31 अगस्त 2012 को आदेश दिया था, जिसके बाद सहारा इंडिया ने निवेशकों से जमा की गई 25,781.37 करोड़ की मूल राशि के बदले 31 दिसंबर, 2021 तक ‘सेबी-सहारा रिफंड’ खाते में 15,503.69 करोड़ रुपये जमा किए हैं । वित्त राज्यमंत्री की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, सेबी को 81.70 करोड़ रुपये की कुल मूल राशि के लिए 53,642 ओरिजिनल बॉन्ड सर्टिफिकेट/ पास बुक से जुड़े 19,644 आवेदन मिले हैं। इनमें से सेबी ने 138.07 करोड़ रुपये की कुल राशि 48,326 ओरिजिनल बॉन्ड सर्टिफिकेट/पासबुक वाले 17,526 एलिजिबल बॉन्डहोल्डर्स को रिफंड किया है।