रानाघाट (पश्चिम बंगाल) 16 मार्च (भाषा) पुलिस ने पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में 58 वर्षीय एक साहूकार का शव नदी से बरामद किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि उसके परिवार ने दो कर्जदारों पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने परिवार के आरोपों के आधार पर हत्या की जांच शुरू कर दी है और फिलहाल इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
मृतक की पहचान नासुराम बिस्वास के रूप में हुई है जिसका शव शनिवार दोपहर रानाघाट जिले के ताहेरपुर थाना क्षेत्र में चूर्णी नदी से बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक सनी राज ने बताया, ‘शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हमने आरोपों के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।’
बिस्वास के परिवार ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले बिस्वास से भारी रकम कर्ज लेने वाले दो लोगों ने कर्ज चुकाने से बचने के लिए उसकी हत्या कर दी और शव को नदी में फेंक दिया।
परिवार ने दावा किया कि दोनों ने उसे होली के दिन शराब पार्टी में आमंत्रित किया था, जहां उन्होंने उसे नशे में धुत कर दिया और धारदार हथियारों से उसकी हत्या कर दी।
भाषा योगेश प्रशांत
प्रशांत