जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकवादियों के 150 से अधिक सहायक सक्रिय

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकवादियों के 150 से अधिक सहायक सक्रिय

  •  
  • Publish Date - January 2, 2026 / 01:08 AM IST,
    Updated On - January 2, 2026 / 01:08 AM IST

जम्मू, एक जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकी संगठनों की सहायता करने वाले (ओजीडब्ल्यू) 150 से अधिक लोग सक्रिय हैं। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, आतंकवाद रोधी अभियान के तहत 2025 में जिले में 1,500 से अधिक घेराबंदी और तलाशी अभियान (सीएएसओ) संचालित किए गए।

किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नरेश सिंह ने संवाददाताओं से कहा, “किश्तवाड़ जिले में आतंकवादियों की सहायता करने वाले 151 से अधिक लोग सक्रिय हैं। अब तक 24 ओजीडब्ल्यू को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। ओजीडब्ल्यू नेटवर्क पर लगातार नजर रखी जा रही है।”

उन्होंने कहा कि इस दौरान 97 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

भाषा

राखी सुरेश

सुरेश