असम पुलिस के दो प्रतिशत से अधिक कर्मी ‘मोटापे’ की श्रेणी में पाए गए

असम पुलिस के दो प्रतिशत से अधिक कर्मी ‘मोटापे’ की श्रेणी में पाए गए

  •  
  • Publish Date - November 14, 2025 / 01:58 PM IST,
    Updated On - November 14, 2025 / 01:58 PM IST

गुवाहाटी, 14 नवंबर (भाषा) असम पुलिस के लिए तीसरे वर्ष आयोजित वार्षिक ‘बॉडी मास इंडेक्स’ (बीएमआई) परीक्षण के अनुसार उसके दो प्रतिशत से अधिक पुलिस कर्मी ‘मोटापे’ की श्रेणी में हैं।

असम पुलिस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह आंकड़ा साझा करते हुए कहा कि पिछले वर्षों की तुलना में बीएमआई में गिरावट आई है।

बीएमआई किसी व्यक्ति की लंबाई के अनुपात में उसके वजन का माप है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, 25 से अधिक बीएमआई को अधिक वजन और 30 से अधिक को मोटापा माना जाता है।

पोस्ट में कहा गया है, ‘‘जितनी फिट खाकी, उतनी मजबूत फोर्स! इस साल के वार्षिक बीएमआई अभियान में 73,317 कर्मियों की जांच की गई, जिनमें से केवल 2.06 प्रतिशत ही मोटापे की श्रेणी में आए, जो पिछले चरणों की तुलना में लगातार गिरावट है।’’

भाषा

गोला वैभव

वैभव