तालाब में डूबने से मां और उसके दो साल के बेटे की मौत

तालाब में डूबने से मां और उसके दो साल के बेटे की मौत

  •  
  • Publish Date - November 4, 2022 / 08:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

जयपुर, चार नवंबर (भाषा) राजस्थान के डूंगरपुर जिले के दोवडा थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम को एक तालाब में डूबने से महिला और उसके दो साल के मासूम बेटे की मौत हो गई।

थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया कि पाल मांडव गांव के फला दरा खंडा ढाणी में एक तालाब में डूबने से एक महिला (38 वर्ष) और उसके बेटे मोहित (दो वर्ष) की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि मृतका अपने दो साल के बेटे के साथ तालाब में नहाने गई थी। चौधरी ने कहा कि खेलते समय उसका बेटा अचानक तालाब में जा गिरा और उसे बचाने के फेर में महिला भी पानी में डूब गई। मां-बेटे दोनों की डूबने से मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और शनिवार को पोस्टमार्टम होगा।

भाषा कुंज

संतोष

संतोष