Mother killed her 4 children
जयपुर: Mother killed her 4 children राजस्थान के बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र में रविवार को एक महिला ने अपने चार बच्चों को खेत में बने पानी के टैंक में फेंक दिया और उसमें खुद भी कूद कर आत्महत्या करने की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि धने का तला गांव में हेमी देवी (35) ने अपने चार बच्चों को खेत के पास बने पानी के टैंक में फेंक दिया, इसके बाद वह खुद भी उसमें कूद गयी।
Mother killed her 4 children बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया, ‘एक महिला ने चार बच्चों को पानी की टंकी में फेंक दिया । इसके बाद वह स्वयं भी टंकी में कूद गयी और आत्महत्या करने की कोशिश की। पानी में डूबने से चारों बच्चों की मौत हो गयी । महिला को बचा लिया गया है और उसका उपचार जारी है।’’ उन्होंने बताया कि महिला से पूछताछ की जा रही है कि उसने ऐसा क्यों किया।’
उन्होंने बताया कि मृत बच्चों की पहचान संजू (9), मंजू (11), कृष्णा (7) और दिनेश (5) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में घटना के पीछे पारिवारिक कलह की बात सामने आयी है। महिला का पति मजदूरी करता है। घटना के वक्त महिला की सास घर पर मौजूद थी।