बेटे को इंसाफ नहीं मिला तो… सिद्ध मूसेवाला को न्याय दिलाने मां ने उठाया बीड़ा, कह दी ये बड़ी बात

If the son does not get justice, then the mother took the initiative to get justice for Siddha Musewala, said this big thing

बेटे को इंसाफ नहीं मिला तो… सिद्ध मूसेवाला को न्याय दिलाने मां ने उठाया बीड़ा, कह दी ये बड़ी बात

Sidhu Moose Wala

Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: August 22, 2022 3:34 pm IST

mother took the initiative to get justice for Siddha Musewala:पंजाब :  दिवंगत पंजाबी गायक सिद्ध मूसेवाला कि दिनदहाड़े गोली मरकर 29 मई को हत्या कर दी गई थी। यह पूरी घटना पंजाब के मनसा जिले में हुई थी , जहां पर अज्ञात हमलावरों ने सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। आपको बता दे कि मूसेवाला की हत्या को ढाई महीने से भी ज्यादा का वक़्त बीत गया है लेकिन अभी तक उनके असली कातिलों का पता नहीं चाला है। हालांकि पुलिस लगातार कातिलों का पता लगाने में लगी हुई है।                                  >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

ये भी पढ़े: एमएसआरटीसी ने 500 और दिहाड़ी श्रमिकों की सेवा समाप्त की

मूसेवाला की मां ने लगाई इंसाफ कि गुहार

mother took the initiative to get justice for Siddha Musewala:सिद्धू मूसेवाला कि मौत को काफी वक़्त बीत गया है , लेकिन अभी तक कातिलों का पता नहीं चलने पर मूसेवाला की मां ने रविवार को एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि अगर उनके बेटे को जल्द न्याय नहीं मिला तो वह अपने पति के साथ प्रदर्शन करेंगी. उन्होंने कहा, “घटना को हुए तीन महीने से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन असली अपराधी अभी तक जेल नहीं भेजे गए हैं.”

 ⁠

ये भी पढ़े: कोविड-19 के नए स्वरूप ‘ओमीक्रॉन’ के डर से दुनियाभर के देशों ने लगायी यात्रा पाबंदियां

दिनदहाड़े हुई थी मूसेवाला कि मौत

mother took the initiative to get justice for Siddha Musewala: आपको बता दें कि मूसेवाला को सरकार की तरफ से सुरक्षा दी गई थी , लेकिन जब सिंगर की सुरक्षा राज्य सरकार की तरह से कम कर दी गई , उसके एक दिन बाद ही ये घटना हुई। सिद्ध मूसेवाला कि दिनदहाड़े हुई मौत के बाद मूसेवाला का परिवार और उनके फैंस अभी तक सदमे में है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में