पति-पत्नी के बीच जमकर झगड़ा, नाराज माँ ने तीन बच्चो को पिला दिया जहर, सभी की मौत

  •  
  • Publish Date - February 2, 2023 / 06:06 PM IST,
    Updated On - February 2, 2023 / 06:33 PM IST

Mother turned killer: पत्नी पत्नीं के बीच हुए झगड़े की कीमत तीन बच्चो को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। पति से नाराज पत्नी ने अपने तीन मासूमों को जहर पिला दिया। इस घटना में एक बच्चे ने मौके पर जबकि दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने हत्यारिन माँ को हिरासत मे ले लिया हैं।मामले की जाँच की जा रही हैं. पुलिस ने पति से पूछताछ की हैं।

Read More : अडानी ग्रुप ने 20 हजार करोड़ का FPO किया रद्द, निवेशकों को लौटाएंगे पैसा

Mother turned killer: जहर देकर हत्या का यह सनसनीखेज वारदात उत्तर प्रदेश के शामली में सामने आया हैं। यहाँ कैराना कोतवाली के पंजीठ में सलमा नाम की महिला की फोन पर अपने पति से लड़ाई हो गई थी। सलमा का पति मुरसलिन दिल्ली में रहकर फर्नीचर का काम करता हैं। बुधवार को सलमा ने अपने पांच में से तीन साद, मिस्बाह और मंतशा को जहर देकर मार डाला।

Read More : Vastu Tips For Wealth: आज ही घर में लगा लें ये फूल, कभी नहीं होगी पैसों की कमी

Mother turned killer: पति मुरसलिन ने बताया की बुधवार को उसकी पत्नी सलमा ने फोन पर जानकारी दी की बच्चे उल्टी कर रहे हैं, उनकी तबियत काफी खराब हैं, जल्दी से घर आ जाओ। मुरसलिन जब दिल्ली से पंजीठ पहुंचा तब तक दो बेटी और एक बेटे की मौत हो चुकी थी। बताय जा रहा हैं की घटना के दौरान बड़ी बेटी और एक बच्चा घर पर नहीं थे, वरना सलमा उन्हें भी जहर देकर मार देती। कैराना के सीओ अमरदीप सिंह ने बताया की फ़िलहाल सलमा को हिरासत में ले लिया गया हैं। शवों के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपने की तैयार की जा रही हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें