इंफाल में कंक्रीट सड़क निर्माण के लिए इस महीने समझौता होने की संभावना: मणिपुर मुख्यमंत्री

इंफाल में कंक्रीट सड़क निर्माण के लिए इस महीने समझौता होने की संभावना: मणिपुर मुख्यमंत्री

  •  
  • Publish Date - January 21, 2025 / 09:51 PM IST,
    Updated On - January 21, 2025 / 09:51 PM IST

इंफाल, 21 जनवरी (भाषा) मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने मंगलवार को कहा कि लगभग 3,300 करोड़ रुपये की परियोजना लागत के साथ बृहद इंफाल क्षेत्र में प्रबलित सीमेंट कंक्रीट (आरसीसी) से सड़कों के निर्माण के लिए समझौते पर इस महीने के अंत में हस्ताक्षर होने की संभावना है।

राज्य सरकार द्वारा लागू की गई कई कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए सिंह ने एक सभा में कहा कि राज्य तभी प्रगति कर सकता है जब इसके लोग सम्मान के साथ रहेंगे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत पहले दो लाख रुपये तक कैशलेस इलाज की सुविधा प्रदान की जाती थी, लेकिन अब राज्य की बेहतर आर्थिक स्थिति के कारण यह राशि बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दी गई है।

सिंह ने उल्लेख किया कि इस योजना से दो लाख से अधिक लोगों को लाभ हुआ है जिन पर राज्य के खजाने से 280 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च हुई है।

उन्होंने कहा कि लगभग तीन लाख लोगों को आयुष्मान भारत (पीएमजेएवाई) से लाभ हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आसपास के इलाकों में बाढ़ को कम करने के लिए लगभग 460 करोड़ रुपये की लागत से अधिकांश नदी तटों पर आरसीसी से निर्मित तटबंधों का निर्माण किया गया है।

उन्होंने इंफाल नदी परियोजना का भी उल्लेख किया जिसकी अनुमानित लागत 80 करोड़ रुपये है और जिसका उद्देश्य बुनियादी ढांचे में और सुधार करना है।

भाषा संतोष माधव

माधव